सरकारी के बराबर होंगी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 50 फीसदी सीटों की फीस

भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार उन छात्रों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है जो नीट पीजी के लिए एमपी स्टेट कंबाइंड काउंसलिंग 2022 में हिस्सा लेने वाले हैं। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर फीस होगी।

एक आधिकारिक अधिसूचना में, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा, ”नीट पीजी 2022 के सभी ऐसे पास और योग्य उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं को सूचित किया जाता है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की कुल स्वीकृत सीटों में से 15 फीसदी NRI कोटे की सीटों को छोड़कर शेष 85 फीसदी सीटों में से 42.5 फीसदी सीटों पर एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जितनी निर्धारित फीस के आधार पर किया जाएगा।”

इसमें आगे कहा गया, ”शेष 42.5 फीसदी सीटों पर एडमिशन, प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति या मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित वार्षिक फीस के आधार पर किया जाएगा।” डॉ हीना गावित (भाजपा) और डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 612 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 322 सरकारी और 290 प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं।

2022-23 सत्र के लिए लगभग 92,000 एमबीबीएस सीटें हैं, जिनमें से 48,000 सीटें सरकारी कॉलेजों में और लगभग 44,000 सीटें प्राइवेट कॉलेजों में हैं। मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा। छात्रों के लिए पहली प्राथमिकता सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे, इसके बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर) और फिर प्राइवेट कॉलेज की शेष सीटें प्राथमिकता होंगी।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …