MP: ‘भांजे से थे अवैध संबंध…’ रोड़ा बन रहे पति को मारकर पत्नी ने फेंक दी लाश

इंदौर,

इंदौर पुलिस ने युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के 155 संगम नगर में सोमवार को बोरे में बंद एक युवक का शव मिला था. युवक के हाथ-पैर बंध हुए थे. कपड़े की कतरन के के बीच उसके शव को बोरे में रखकर फेंक दिया गया था.पुलिस की जांच में शव की पहचान देवेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई थी. देवेंद्र के भाई ने बॉडी की शिनाख्त की थी. अब पुलिस ने देवेंद्र की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंधों के चलते हुए थी हत्या
पुलिस ने खुलासा किया है कि नेहा और देवेंद्र के दो बच्चे हैं. हालांकि, करीब 13 महीने से दोनों अलग रह रहे थे. इस बीच भांजे विक्की के साथ नेहा के अवैध संबंध बन गए. देवेंद्र उनके बीच में रोड़ा बन रहा था. लिहाजा, पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर देवेंद्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने बताया कि देवेंद्र सोमवार को जब अपनी पत्नी के घर पहुंचा, तो नेहा और भांजे विक्की के साथ उसकी जमकर कहा सुनी हुई. इस दौरान दोनों ने मिलकर देवेंद्र की गला दबा दिया. लाश ठिकाने लगाने के लिए एक बोरे में देवेंद्र के शव को भर दिया.

नेहा और विक्की ने इसके बाद घटना स्थल से लोडिंग रिक्शा की मदद से देर रात संगम नगर में कासलीवाल के खाली पड़े खेत में शव को फेंक दिया. मृतक देवेंद्र की जब लाश मिली थी तो उसके भाई ने नेहा और भांजे विक्की पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और पूरा सच सामने आ गया.

पुलिस की पुछताछ में दोनों ने देवेंद्र की हत्या करने की बात कबूल की है. मंगलवार को एरोड्रम थाना पुलिस ने देवेंद्र अग्रवाल की हत्या करने के मामले में नेहा और विक्की को गिरफ्तार कर लिया.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी जयवीर भदौरिया का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है. आरोपी महिला का अपने भांजे के साथ अवैध संबंध था. पति उनके बीच में समस्या पैदा कर रहा था. पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने भांजे संग मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …