भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज और चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन गोस्वामी आज आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरीं। 20 साल के अपने करियर में झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 269 वनडे और 68 टी20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। झूलन ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 44 विकेट लिए जबकि वनडे में उनके नाम 250 से अधिक विकेट दर्ज है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 56 विकेट लिए हैं।
झूलन गोस्वामी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
इंग्लैंड दौरे पर झूलन जब आखिरी बार मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरीं तो विरोधी टीम के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे में टॉस के लिए कप्तान हरमनप्रीत झूलन गोस्वामी को लेकर मैदान में पहुंची थीं। कप्तान यह कदम दिल छूने वाला था। हरमनप्रीत और झूलन दोनों टॉस के दौरान इंग्लैंड की कप्तान एमी जोंस के साथ खड़ी थीं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर हो गईं थी भावुक
टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनके आंख से आंसू छलक गए। हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड दौरे पर कहा था कि वह झूलन के लिए यहां वनडे सीरीज जीतकर उन्हें शानदार विदाई देना चाहते हैं और उन्होंने अपने इस वादे को पूरा भी किया।
स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर किया अभिवादन
हालांकि अपने आखिरी मैच में झूलन बल्लेबाजी में गोल्डन डक का शिकार बनी। झूलन को उनके आखिरी मैच में इंग्लैंड की फ्रेया केम्प ने उन्हें आउट किया। झूलन जब आउट होकर पवेलियन वापसी लौट रहीं तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में बैठे तमाम दर्शकों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
झूलन के जीवन पर बन रही है फिल्म
चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुकी थीं। वहीं अब वनडे फॉर्मेट में भी झूलन ने शानदार तरीके से अपने करियर का अंत किया। भारतीय महिला टीम की इस दिग्गज खिलाड़ी के जीवन के ऊपर एक फिल्म भी बनी रही हैं, जिसमें उनका किरदार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा निभा रही हैं।