भेल के कस्तूरबा अस्पताल में सोनोग्राफी विभाग के हाल बेहाल

भोपाल

एक और भेल का कस्तूरबा अस्पताल अपने आप को चुस्त दुरूस्त करने का डंका बजा रहा है तो दूसरी और इसी अस्पताल के सोनोग्राफी विभाग के बुरे हाल हैं । कभी मरीजों को एक ही दिन में सोनोग्राफी हो जाया करती थी और जब से यह विभाग ठेकेदारी के हाथों में सौप दिया है तब से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं अब मरीज खुद कहने लगे हैं कि सोनोग्राफी की वेटिंग लिस्ट 15 से 20 तक पहुंच गई है ।

बड़ी बात यह है कि एक रिटायर को इस विभाग की कमान सिर्फ 2 घंटे के लिये 76000 रूपये महीने के लिये सौंपी गई है वह सिर्फ 10 से 12 बजे तक ही डियूटी बजाते हैं लेकिन इससे आम कर्मचारी मरीज गंभीर रूप से बीमार है तो उसे भी लंबी वेटिंग का इंतजार करना पड़ रहा है इस पर भी प्रतिनिधि यूनियन और मेडिकल कमेटी के मेम्बर चुप्पी साधे बैठे हुये हैं ।

खबर तो यह भी है कि इन नेताओं के एक फोन पर सोनोग्राफी तो क्या महंगी दवा भी घर आ जाती है तो ऐसे में परेशान है तो भेल का आम कर्मचारी । इसमें जल्द ही सुधार नहीं आया तो अब आम कर्मचारी को ही अपनी लड़ाई खुद लडऩा पड़ेगी । वैसे भी बड़े साहब इसकी खैर खबर लें तो बेहतर होगा ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के ईडी ने किया वंदे भारत ट्रेन सेटों के टेस्ट सेटअप के लिए कम्बाइंड सिस्टम टेस्टिंग का उदघाटन

भोपाल एसएम रामनाथन कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल ने सेन्टर फॉर इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन (सीईटी) में वंदे भारत …