थ्रिफ्ट ने लिखा चुनाव कराने पत्र, जागी उम्मीद

भोपाल

पिछले नौ माह से बीएचईई थ्रिफ्ट एंड के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव को लेकर मचे घमासान और विरोध के चलते संस्था ने एक बार फिर चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है । सहायक आयुक्त छविकांत वाघमारे को लिखे पत्र में कहा है कि विधान सत्र के चलते संस्था की चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई थी । सत्र समाप्त होने के बाद संस्था का निर्वाचन कराने नई तारीख दी जाये । खास बात यह है कि श्री वाघमारे को 13 दिसबंर 2021 को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था तब से आज तक संस्था के चुनाव नहीं हो सके । अब संस्था के सदस्यों को यह उम्मीद जागी है कि जल्द ही चुनाव होंगे ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के ईडी ने किया वंदे भारत ट्रेन सेटों के टेस्ट सेटअप के लिए कम्बाइंड सिस्टम टेस्टिंग का उदघाटन

भोपाल एसएम रामनाथन कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल ने सेन्टर फॉर इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन (सीईटी) में वंदे भारत …