भेल की बीएमएस यूनियन का हैदराबाद में स्वागत

भोपाल

हेवु भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष विजय सिंह कठैत एवं महामंत्री कमलेश नागपुरे का हैदराबाद बीएमएस एवं बीएचईएल कार्मिक संघम यूनियन के कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। भेल भोपाल में 42 साल के पश्चात् कर्मचारी यूनियन चुनाव में मान्यता में प्रथम आने पर फूल मालाओं शॅाल सरोफा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर भेल के महाप्रबंधक मानव संसाधन महेंद्र बर्मन, तेलंगाना भाजपा पिछड़े वर्ग के महामंत्री श्रीकांत, तेलंगाना स्टेट के स्पोर्ट्स सदस्य,व ओलम्पिक ताइक्वांडो सदस्य श्री गौड़ मौजूद थे ।

इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट सिरीज़ के उपहार वितरित किए गए फाइनल मैच नाइट राइडर्स व कलिंगा के बीच मैच खेला गया मैच में कलिंगा टीम विजय हुई इसमें भेल के लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर हैदराबाद यूनियन के अध्यक्ष एन महेश कुमार व महामंत्री राजकुमार मौजूद थे ।

रिछारिया ने किया प्रवासी मजदूर आयोग का कार्यभार ग्रहण
भोपाल। प्रदेश भारतीय मजदूर संघ की कार्य समिति सदस्य विनोद रिछारिया ने प्रवासी मजदूर आयोग के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया । इस मौके पर प्रवासी मजदूर आयोग के सदस्य श्री रिछारिया का सम्मान भारतीय मजदूर संघ भेल भोपाल ने पुष्पगुच्छ से किया । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन में श्रमिक संबंधी आयोगों में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मजदूर जगत में उनकी सुविधाओं एवं उनके जीवन स्तर उठाने के लिए इन आयोगों में सदस्यों की नियुक्ति की गई। इधर हेवु भारतीय मजदूर संघ भेल के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने बधाई दी ।

About bheldn

Check Also

मंत्री सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण

भोपाल। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय …