गुजर रहा था मोदी का काफिला, तभी आई ऐम्बुलेंस की आवाज और पीएम ने रुकवा दी गाड़ियां

अहमदाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर छोटी-छोटी चीजों पर संवेदनशीलता दिखाते हैं। दिल्ली में अंडरपास के उद्घाटन पर कूड़ा उठाने की बात हो या फिर गुजरात दौरे का ताजा वाकया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में मेट्रो का शुभारंभ और कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद गांधीनगर जा रहे थे। प्रधानमंत्री का काफिला गांधीनगर की तरफ तेजी से जा रहा था। तभी उन्होंने एक एंबुलेंस की आवाज सुनी। इसके बाद काफिला रुकवा दिया। प्रधानमंत्री के काफिले से पहले एंबुलेंस निकली। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गांधीनगर के लिए रवाना हुआ। गुजरात के गृह राज्य एवं खेल मंत्री हर्ष संघवी इस घटना का एक वीडियो भी ट्ववीट किया। संघवी ने लिखा कि पीपुल प्रो गर्वमेंट। गांधीनगर जाते वक्त एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का काफिला रुका।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरे के अंतिम चरण में है। अहमदाबाद के बाद वे आखिरी पड़ाव में बनासकांठा जा रहे हैं जहां व मां अंबा की आराधना करेंगे और इसके बाद गब्बर पर्वत पर जाकर महाआरती में हिस्सा लेंगे। राजस्थान के बार्डर पर स्थित अंबाजी मंदिर की दोनों राज्यों काफी प्रतिष्ठा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री के तौर पर भी कई बार अंबाजी जा चुके हैं। काफी संख्या में टूरिस्ट भी अंबा जी जाते हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस ने भी युवा विंग की यात्रा की शुरुआत यहीं से की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां अंबा के दर्शन और पूजन के साथ बनासकांठा को विकास की कुछ सौगातें भी देंगे।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …