इंदौर का जलवा कायम, लगातार छठे वर्ष जीता सबसे स्वच्छ शहर का खिताब

इंदौर

इंदौर ने लगातार छठे वर्ष भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है. केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने यह स्थान देश की एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पाया है.शनिवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पुरस्कारों की घोषणा के दौरान कहा कि जनभागीदारी को देश भर की जनता द्वारा अपनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगभग 9 करोड़ लोगों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के लिए मिसाल स्थापित करने के लिए पुरस्कार विजेता राज्यों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी अपील की कि अन्य राज्यों द्वारा ऐसे तरीकों को अमल में लाया जाए.राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सुझाव दिया कि सफाईमित्रों की गरिमा और सुरक्षा को बढ़ाने का दायित्व न केवल अधिकारियों पर है बल्कि आम जनता पर भी होना चाहिए.

उधर, बड़े शहरों में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है. राज्य की इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन! गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर, गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर. सर्वेक्षण में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई.

इसके साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी खुशी जाहिर की है. कमलनाथ ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर ने सिक्सर लगाया है और देश में पहले स्थान पर आया है. इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं.कमलनाथ ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय में उन सफाई मित्रों को देता हूं जिन्होंने रात-दिन मेहनत कर इंदौर को एक बार फिर सफाई में सिरमौर बनाया है. शहर के सभी जनप्रतिनिधियों, जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि पर बधाई.

 

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …