दो अक्टूबर को गांधी और शास्त्री का जन्मदिन होना एक महान संयोग-ईडी विनय निगम

भोपाल

बीएचईएल में रविवार गांधी जयंती तथा शास्त्री जयंती का काफी उत्साह से मनाया गया। विनय निगम, कार्यपालक निदेशक,बीएचईएल ने कमला नेहरू बाल उद्यान में राष्ट्र्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर आदिकन्द बेहेरा,महाप्रबंधक, मोतीसिंह रावत, महाप्रबंधक तथा अध्यक्ष, भेकनिस, सभी महाप्रबंधकगण, विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में कर्मचारी एवं उद्योग नगरी के रहवासी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्रीमती नविता निगम,अध्यक्ष भेल लेडीज क्लब और क्लब के सभी उपाध्यक्ष भी मौजूद थे। श्री निगम ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र्रपिता बापू और लाल बहादुर शास्त्री आज भी हमारे प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह कहा कि 2 अक्टूबर को इन महान हस्तियों का जन्मदिन होना एक महान संयोग है। देश के इन महान तथा आदर्शवादी व्यक्तित्व के जीवन से हमें सतत् प्रेरणा मिलती रहेगी । इस अवसर पर श्री निगम ने उपस्थित लोगों को राष्ट्र्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता संदेश आत्मसात करने को कहा।

About bheldn

Check Also

सांसद आलोक शर्मा ने बुधनी विधानसभा में चुनावी रणनीति पर की चर्चा

सीहोर। भाजपा ने उपचुनावों को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में …