गुजरात का मुसलमान इस बार क‍िसे देगा वोट? कांग्रेस-BJP, आप में नंबर वन कौन?

अहमदाबाद

गुजरात व‍िधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान क‍िसी भी द‍िन हो सकता है। इससे पहले एबीपी और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में गुजरात में एक बार फ‍िर बीजेपी की सरकार बनती द‍िख रही है। ओपिनियन पोल में बीजेपी को सभी जात‍ियों के वोट म‍िलने का दावा क‍िया गया है। वहीं मुसलमानों के वोट में भी बीजेपी सेंध लगा सकती है। पोल के मुताब‍िक, बीजेपी को 23 प्रत‍िशत मुस्‍ल‍िम वोट म‍िल सकते हैं। वहीं कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा 45 प्रत‍िशत वोट मुसलमानों के म‍िल सकते हैं। हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोटरों में सेंध लगा सकती है।

गुजरात चुनाव के इस ओपिनियन पोल में 182 व‍िधानसभा सीटों में से बीजेपी को 135-145 सीट म‍िल सकती है। एबीपी न्यूज-सी वोटर की ओर से कराए गए चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी आएगी जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को जरूरी वोट प्रतिशत हासिल हो सकता है लेकिन उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में महज एक या दो सीट ही मिलेंगी। इस सर्वेक्षण के मुताबिक कांग्रेस को 36-44 सीट मिल सकती हैं।

गुजरात में मुसलमानों की पसंद कौन?
एबीपी- सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताब‍िक, कांग्रेस को 45 प्रत‍िशत मुस्लिम वोट म‍िल सकते हैं। वहीं 23 प्रतिशत मुस्लिम वोटर बीजेपी के लिए वोट कर सकते हैं। इसके अलावा 30 प्रतिशत मुस्‍ल‍िम वोटर आम आदमी पार्टी को वोट दे सकते हैं, जबक‍ि 2 प्रतिशत मुस्लिम वोट अन्य के खाते में जा सकता है।

गुजरात में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार जीत
एबीपी न्यूज -सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार सत्तारूढ़ बीजेपी के गुजरात में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने का अनुमान है। बीजेपी को 135-143 सीट मिलने की संभावना है जो 2017 में उसे मिली 99 सीट के मुकाबले काफी अधिक होंगी। इस ओपिनियन पोल में अनुमान किया गया है कि बीजेपी को 46.8 प्रतिशत (2017 के 49.1 फीसद से कम), कांग्रेस को 32.3 प्रतिशत (2017 के 41.4 फीसद से कम) वोट मिलेंगे जबकि आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं।

About bheldn

Check Also

नीतीश कुमार के ‘दो सेनापति’ और ‘बदलापुर एक्सप्रेस’! नेता प्रतिपक्ष की मुस्कान का राज जानिए

पटना विपक्ष के सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुस्कान कुछ लंबी खींच …