‘राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’ शपथ पर घिरे AAP मंत्री ने मांगी माफी, बोले- बहुत धार्मिक हूं

नई दिल्ली,

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हाल ही में बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. इसे लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि AAP के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान किया है. भारी हंगामे के बाद अब मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने माफी मांग ली है. उन्होंने BJP पर गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि BJP मेरे बारे में कुछ अफ़वाह फैला रही है. मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से सभी देवी-देवताओं का सम्मान करता हूं. कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि अपने किसी कर्म या वचन से देवी-देवताओं का अपमान करूं.

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि मैंने किसी की भी आस्था के प्रति कोई शब्द नहीं बोला. मैं सबकी आस्था का सम्मान करता हूं. मैंने अपने भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, महंगाई और सामाजिक समानता पर अपनी बात रखी. लेकिन फिर बीजेपी वाले मेरे बारे में ग़लत अफ़वाह फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की इस हरकत से बहुत आहत हूं और उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता हूं, जिनको बीजेपी के इस दुष्प्रचार के कारण किसी भी प्रकार से पीड़ा पहुंची है.

राजेंद्र पाल गौतम बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल हुए. जिसमें हिंदुओं के देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. उस समय मंच पर राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद थे और वो भी शपथ ले रहे थे. इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेर लिया है.

बीजेपी ने लगाया था ये आऱोप
इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद प्रवक्ता हरीश खुराना ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री ने हिंदुओं के इष्ट देवताओं का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं वहां केजरीवाल और उनके नेता जय श्री राम और कृष्ण कहते थकते नहीं, लेकिन जहां सत्ता में होते हैं वहां ऐसा अपमान. वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने हिंदू देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था.

 

About bheldn

Check Also

बार काउंसिल के प्रेसिडेंट मनन कुमार मिश्रा ने उठाए सवाल, बातचीत के जरिये मामला सुलझाने का दिया सुझाव

पटनाः बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा के सांसद और सीनियर वकील …