भोपाल
विविध कला विकास समिति द्वारा रामलीला मंच पिपलानी में रामलीला का समापन पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। 5 से 12 वर्ष के छोटे छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कु. आरोही सिंह प्रथम,कु. कृतिका नामदेव द्वितीय,कु.सम्भवी तृतीय , कु. जान्हवी अरोरा सांत्वना एवं मास्टर हर्ष रजक सांत्वना, श्रीमती नीलम नाहर एवं संगीता सरगम ब्युटीशियन, प्रतियोगिता की निर्णायक थी। को ऑर्डिनेशन श्रीमति इंदिरा सोनपुरे द्वारा किया गया, प्रतियोगिता पश्चात समस्त बच्चो, कलाकारों को अविनाश चन्द्रा महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, घनश्याम सुन्दर वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा समिति के महासचिव शिव प्रसाद साहू के दिशा निर्देश में पुरुस्कार प्रदान किये गए ।
इस अवसर पर रामलीला समिति के सांस्कृतिक सचिव राजेश कुशवाहा, रामलीला निर्देशक लोकेश मौर्या,हिम्मत राव पाटिल ,उप महासचिव आर एस अरोरा, केसी शर्मा , पीसी ाठौर ,विकास तिवारी,वी एस चाहर , योगेश सराठे ,डी के व्यास,वीएन दशोरे,राजीव गुप्ता, आरएन तिवारी ,किशन चुरेन्द्र,एमके सेन,मयंक सिंह,रवि धीनान ,अमित राहुल,राकी,राजीव आर्य,आनंद आर्य, आर लिखितकर, आदि कलाकारों मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार युवा कलाकारों का सक्रिय ,सकारात्मक सहयोग रहा जो कि यादगार रहेगा।
समिति के समस्त कलाकारों का प्रदर्शन उत्कृष्ट था। उन्होंने लंकादहन के हाईटेक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि उद्योग नगरी के इतिहास में यह पहला अवसर था कि क्रेन के द्वारा हनुमान जी ने इस दृश्य का प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गए।
शरद पूर्णिमा पर संगीत संध्या आज
भोपाल । बरखेड़ा स्थित श्री कृष्ण मंदिर समिति व यादव महासभा द्वारा रविवार को शरद पूर्णिमा पर संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम रात 8.30 बजे से शुरू होगा इसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा ।