गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेक्टर-111 में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे इलाके के बरसाती नाले में नहाते समय डूब गए। काफी तलाशी के बाद सभी बच्चों की लाश बरामद की गई हैं। अंधेरा होने के चलते राहत कार्य में परेशानी आई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चों के परिवार के लोग भी तालाब के किनारे इकट्ठा हो गए। डूबे बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच है।
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सेक्टर 111 में एक दर्जन बच्चे डूब गए हैं। तालाब में गोताखोरों को बुलाकर बच्चों के ढूंढने का काम शुरू हुआ। काफी देर बाद एक बच्चे की लाश निकाली जा सकी। वहीं घंटों बाद बाकी बच्चों के शव भी बरामद कर लिए गए।
भरा तालाब देखकर नहाने उतरे!
पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। सभी बच्चे पास की कॉलोनी शंकर विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तालाब में पानी भरा देखकर ये सारे बच्चे तालाब में नहाने उतर गए थे। तालाब के किनारे इन बच्चों के कपड़े बरामद हुए।
6 बच्चों के मिले कपड़े
मौके पर पहुंचे डीएम निशांत यादव ने बताया कि सभी 6 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सभी बच्चों की उम्र 8-13 साल के बीच थी। यदि कोई अन्य बच्चा लापता है तो हमें सूचित करने के लिए हम स्थानीय क्षेत्र में घोषणाएं कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो हम फिर से तालाब में कॉम्बिंग करेंगे और तलाब का पानी भी निकाला जा सकता है। जिन छह बच्चों डूबकर मौत हुई है उनके नाम वरुण, राहुल, देवा, अजीत, पीयूष, दुर्गेश हैं। बताया जा रहा है कि यहां बजघेड़ा गांव की जमीन लगती है और बिल्डर काम करा रहा था।