अलीगढ़
अलीगढ़ के घनी आबादी क्षेत्र ऊपरकोट में शुक्रवार देर रात एक पांच मंजिला मकान भरभरा कर गिर गई। मकान के मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोग और प्रशासन की टीमें मलबा हटाने में लगी हैं। सूचना पर डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए हैं। कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक शाकिर ताले वालों का ऊपरकोट सुनहट घड़े वालों के सामने पुराना पांच मंजिला मकान बना हुआ था। जर्जर होने के कारण मकान में कोई नहीं रहता था। मकान के नीचे दिन में फड़ लगती थी। वहीं रात के समय में बेसहारा लोग सो जाते थे।
शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में मकान के नीचे सो रहे व आसपास से गुजर रहे लोग और फड़-ढेले वाले चपेट में आ गए। करीब एक दर्जन भर लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार मच गई।
मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही डीएम इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, एसपी सिटी कुलदीप गुणावत, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।