टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. वैशाली ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक, वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस सुसाइड का कारण तलाश रही है. एसीपी एम रहमान ने बताया कि एक्ट्रेस के सुसाइड नोट में एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा किया गया है.
इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन से जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के बताया कि एक्ट्रेस के घर से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, वह परेशान थीं. उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें तंग कर रहा था. पुलिस की ओर से बताया ये भी जा रहा है कि वैशाली का लव अफेयर था जो खत्म हो गया था. सुसाइड नोट में एक शख्स का नाम भी लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं. उनके आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वैशाली ठक्कर के शव को बरामद किया. उन्हें वैशाली के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला. एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ससुराल सिमर का’ समेत कई फेमस टीवी सीरियलों में काम किया था.
टीवी की जानी मानी स्टार थीं वैशाली
वैशाली ठक्कर के करियर की टीवी बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. उनका पहला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ था. इसमें उन्हें संजना के रोल में देखा गया. इसके बाद वैशाली ने ‘ये है आशिकी’ शो में काम किया. उन्हें एक और पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ शो में भी देखा गया था. यहां वो अंजलि भारद्वाज के किरदार में थीं. यही वो शो था, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. इसके अलावा वैशाली ठक्कर को ‘सुपर सिस्टर’, ‘मनमोहिनी सीजन 2’ और ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था.
एक्ट्रेस की टूटी थी सगाई!
सामने आई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2021 में वैशाली ठक्कर ने सगाई की थी. उन्होंने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फैंस को सगाई की खुशखबरी देते हुए वह बेहद खुश थीं. वैशाली की सगाई में उनका परिवार और करीबियों ने शिरकत की थी. हालांकि एक महीने बाद ही ये सगाई टूट गई थी. बताया जाता है कि वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी. उन्होंने कहा था कि वो अब अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी. शादी कैंसिल करने के बाद वैशाली ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो को भी सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था.