नई दिल्ली
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ की जा रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। आप सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से सुरक्षाकर्मियों की धक्का-मुक्की हुई है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी वहां मौजूद थे। संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है। आप कार्यकर्ताओं को जब पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिया तो संजय सिंह ने कहा कि सांसद के साथ जुल्म कर रहे हैं। पूरी गुजरात की जनता देख रही है। इनको जवाब देगी गुजरात के चुनाव में। आज जो साजिश है सिसोदिया को गिरफ्तार करने की उसका जवाब जनता वोट से देगी। पुलिस का कहना है कि आप सांसद और कार्यकर्ताओें ने यहां पहले से लागू धारा 144 का उल्लंघन किया है।
दिल्ली के चर्चित आबकारी घोटाले में आरोपी बनाए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को समन भेज कर सोमवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था। जिसके बाद आज मनीष सिसोदिया सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। सीबीआई ने डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए सवालों की फेहरिस्त तैयार कर रखी है। सिसोदिया पर सीबीआई की यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी को जरा भी रास नहीं आई है। सिसोदिया जब सीबीआई मुख्यालय पहुंचे तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां प्रदर्शन किया। सांसद संजय सिंह भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लगाई गई है।
कहा जा रहा है कि आबकारी नीति, एफआईआर में नामजद अन्य आरोपियों से संबंध और छापे के दौरान बरामद दस्तावेज के संबंध में दिल्ली के डिप्टी सीएम से पूछताछ हुई है। बता दें कि सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया पार्टी कार्यालय और उसके बाद वहां से राजघाट पहुंचे थे। दूसरी तरफ, बड़ी तादाद में समर्थक मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर इकट्ठा हो गए थे, ताकि वे उनके साथ सीबीआई मुख्यालय तक जा सकें।