सचिन ने बताया, PAK के खिलाफ कैसी होनी चाहिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

नई दिल्ली

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हरा दिया है। टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला अभ्याय मैच खेलेगी। इसके बाद सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम इस बार पाकिस्तान को पीटकर पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। रविवार को अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए, इस पर काफी चर्चाओं का दौर जारी है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर अपनी राय दी है।

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है और ऐसे में एकमात्र वामहस्त बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसी खबरें भी आई है कि पंत के पैर में चोट लगी है। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सचिन तेंदुलकर हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर टीम संयोजन पर बात नहीं करना चाहते लेकिन उनका मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से बल्लेबाजी क्रम को विविधता मिलती है।

महान बल्लेबाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ” बाएं हाथ का बल्लेबाज निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण होता है। गेंदबाजों को और क्षेत्ररक्षकों को उसके हिसाब से खुद को समायोजित करना पड़ता है और अगर वे लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हैं तो फिर गेंदबाजों को इसमें परेशानी होती है।”

उन्होंने आगे कहा, ” मुझे लगता है की कुछ अवसरों पर परिस्थितियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी और स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होगा। परिस्थितियां मैच के दौरान बदल सकती हैं और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। कुछ मैदानों पर टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।”

About bheldn

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत सरकार का साफ इनकार, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, BCCI को साफ निर्देश

नई दिल्ली ये तय मानकर चलिए कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली …