दिवाली से पहले मिल जाएगा अक्‍टूबर का वेतन, इस राज्‍य के कर्मचारियों को तोहफा

भोपाल

दिवाली का त्‍योहार अब दरवाजे पर आ गया है. इस साल दिवाली महीने के आखिर में पड़ रही है जिसके चलते अधिकांश घरों का बजट बिगड़ा हुआ है. ऐसे में मध्‍यप्रदेश सरकार ने अपने शासकीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन देने का फैसला किया है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है.

सीएम चौहान ने CMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से जानकारी दी कि राज्‍य के शासकीय कर्मचारियों को अक्‍टूबर माह का वेतन दीपावली से पहले ही दे दिया जाएगा. ट्वीट में कहा गया, ‘दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: CM’

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली का तोहफा दिया है. उन्‍होंने राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोत्‍तरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही राज्‍य सरकार दिवाली पर हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी देगी.

About bheldn

Check Also

MP : कॉलर पकड़ गोद में बैठी फिर दनादन मारे चांटे…हिडन कैमरे में कैद किया बीवी का जुल्म, कुटाई देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक ने SP ऑफिस में शिकायत दर्ज …