भोपाल
शनिवार को हेमा विद्यालय में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ,उपप्राचार्या श्रीमती पामेला अब्राहम, प्रधानाचार्या श्रीमती पियाली सिन्हा विद्यालय कोर्डिनेटर श्रीमती गीता सुरेश और शिक्षक गण व विद्यार्थी उपस्थित थे। सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी गई। आयुष प्रसाद द्वारा श्री रामधारी सिंह दिनकर की रचना रश्मि रथी महाकाव्य का पाठ किया गया।
प्राचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने बच्चों का मार्गदर्शन दिया एवं बच्चों को दीपावली के महत्व से अवगत कराया। समारोह के अंतर्गत रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । विद्यालय प्राचार्या द्वारा सभी शिक्षकों एवं सहायक कर्मचारियों को उपहार वितरण कर सभी को त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।