बच्चन परिवार बॉलीवुड का सबसे चहीता परिवार है। अमिताभ बच्चन हों या फिर उनके बेटे अभिषेक बच्चन और या फिर उनकी बेटी श्वेता बच्चन। लोग इन सभी से जुड़ी हर बात को जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। हाल ही में श्वेता बच्चन ने कुछ ऐसा कहा है जो आपको दंग कर देगा। अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन ने अपने भाई अभिषेक बच्चन को दो दशकों से बेरहमी से ट्रोल किए जाने के बारे में अपनी निराशा बताई। उन्होंने कहा कि उनकी तुलना अपने पिता अमिताभ बच्चन से करना गलत है और जब ऐसी ट्रोलिंग की वजह से उनका ‘खून खौलता है’ जब उनके भाई को ये सब भुगतना पड़ता है।
अभिषेक ने ट्रोल्स को मजाकिया जवाब देने के लिए एक तरीका आजमाया है और इंटरव्यू में कहा है कि खुद पर हंसना हेल्थी है। नव्या के पॉडकास्ट के सबसे हालिया एपिसोड का मेन विषय बच्चन परिवार का मीडिया के साथ संबंध था और ये भी कि पॉपुलर सेलेब्स के रूप में बड़ा होना कैसा होता है।
पिता नहीं भाई के लिए श्वेता को लगता है बुरा
श्वेता ने कहा, ‘बस यही एक चीज है जो मुझे पागल बनाती है। वो बहुत बेकार है। वे हर समय उन पर हमला करते हैं और यह परेशान करने वाला है। इससे मेरा खून खौलता है और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि आप लोगों को परेशान कर रहा है, लेकिन यह मुझे परेशान करता है। मुझे यह पसंद नहीं है जब वे उसके साथ ऐसा करते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि क्या? यह सही नहीं है। शायद इसलिए कि वह मेरा छोटा भाई है।’
भाई के लिए बुरा लगता है…
श्वेता ने आगे कहा, ‘मैं इसे पापा (अमिताभ बच्चन) के लिए महसूस नहीं करती, लेकिन मैं इसे भाई (अभिषेक) के लिए महसूस करती हूं, क्योंकि उनकी तुलना लगातार किसी ऐसी चीज से की जाती है जो बहुत ही अतुलनीय है। किसी से मेल खाने की उम्मीद कैसे करें? यह आपका पूरा जीवन नहीं हो सकता है, आपको एक ऐसी सफलता पानी होगी जो हमेशा मापी न जाए।’
ये पिछले 20 साल से चल रहा है
श्वेता ने आगे भी कहा, ‘ऐसा लगता है कि भले ही आप 10 में से आठ नंबर लाते हैं, यह ऐसा है, ‘ओह, लेकिन उनके पिता ने 10 रन बनाए थे।’ फिर भी उसने आठ रन बनाए! आप किसी की उपलब्धियों की पूरी तरह से टाल देते हैं। क्योंकि उनके परिवार में किसी और ने बेहतर किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कम किया है। मुझे लगता है कि यह घटिया है और यह 20 साल से चल रहा है।’जन का टीजर आउट, अभिषेक बच्चन के वेब शो में गहराया सस्पेंस
अभिषेक बच्चन की आनेवाली फिल्में
बता दें कि अभिषेक ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं’ में देखा गया था और वह जल्द ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के ‘ब्रीद: इन्टू द शैडो’ के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे।