मिर्जापुर,
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने मंदिर में बैठकर माता की मूर्ति के सामने ब्लेड से अपना गला काट लिया. युवक अपनी मां के साथ दर्शन करने पहुंचा था. खून बहने से कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई. युवक की मां खून से लथपथ बेटे को गोद में लेकर बिलखती रही. इस घटना के बाद सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, हलिया इलाके में प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर में 27 वर्षीय मनोज कुमार अपनी मां के साथ दर्शन करने पहुंचा था. मनोज की मां केशरी देवी जब मंदिर की परिक्रमा कर रही थी, उसी दौरान मनोज ने माता की मूर्ति के सामने बैठकर अपनी जेब से ब्लेड निकाला और अपने गले और शरीर पर मारने लगा. खुद अपने हाथों से ब्लेड से गले और शरीर पर दर्जनों वार करने के बाद मनोज खून से लथपथ होकर कुछ देर में बेसुध हो गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
घटना के बाद आसपास इलाके में मचा हड़कंप
मनोज की मां ने जब बेटे को देखा तो वह दहाड़ें मारकर रोने लगीं. मंदिर में खून फैल गया था. खून से लथपथ हालत में युवक को गोद में लेकर उसकी मां बिलखती रही. आसपास के लोगों ने देखा तो युवक को तुरंत एंबुलेंस से मिर्जापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि ने कहा कि युवक ने खुद ही अपनी गर्दन पर वार किए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. मृतक युवक मनोज कुमार बीए फाइनल वर्ष का छात्र था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी.