एक्टर पिता ने मॉडल बेटी संग खिंचवाई इंटिमेट फोटो, लोग बोले- घटिया!

नई दिल्ली,

मॉडल बेटी के साथ फोटो के लिए पोज करने की वजह से एक एक्टर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. यूजर्स बाप-बेटी की फोटो को प्रोवोकेटिव और इंटीमेट बता रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो अमेरिकी स्टार हैरी हैमलिन और उनकी बड़ी बेटी डेलिलाह हैमलिन की है. एक फोटो में पिता-बेटी के साथ उनकी स्टार पत्नी लिसा रिन्ना भी दिखती हैं. दरअसल, यह फोटो पिछले महीने की है. इसे न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान क्लिक किया गया था.

हैरी और डेलिलाह की फोटो को हाल ही में एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. फोटो में 70 साल के एक्टर, 24 साल की मॉडल बेटी के बहुत करीब खड़े दिखते हैं. फोटो में एक्टर बेटी की कमर को पकड़े हैं.फोटो में डेलिलाह कैमरा को अलग अंदाज में घूरती दिखती हैं. वहीं पिता रोमांटिक अंदाज में बेटी के साथ पोज देते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर @iliveforbravo ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- मैं पिता के साथ ऐसे पोज नहीं करती. पोस्ट पर लोग पिता-बेटी को निशाने पर लेते दिखे. एक यूजर ने लिखा- यह बहुत इंटीमेट लगा रहा है. दूसरे ने लिखा- यह गलत है. तीसरे ने लिखा- ये घटिया है. चौथे ने लिखा- यह बहुत अजीब है.

एक्टर और मॉडल बेटी की इस फोटो के लिए ज्यादातर लोगों के कमेंट निगेटिव ही आ रहे हैं. लोग दोनों की पोज पर हैरानी जताते दिखे. हालांकि, कुछ लोगों ने फोटो पर निगेटिव कमेंट्स को गलत भी बताया.

एक यूजर ने लिखा- पिता एक्टर हैं और बेटी मॉडल. इसमें (फोटो) कौन सी बड़ी बात है! दूसरे ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि इस फोटो में कुछ भी गलत है लेकिन फिर भी…बता दें कि अगस्त महीने में ही 70 साल के हैरी ने 59 साल के रिन्ना के साथ शादी की 25वीं सालगिरह मनाई थी. कपल की 21 साल की एक और बेटी भी है. उनका नाम अमेलिया हैमलिन है और वह भी एक मॉडल हैं.

About bheldn

Check Also

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में हिना खान ने लगाया ग्लैमर का तड़का, कीमो के बाद भी सुंदर दिखना नहीं छोड़ा

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि टीवी क्वीन एकता कपूर की दिवाली पार्टी …