सागर
सागर के तिली रोड स्थित अमन मैरिज गार्डन में बुधवार रात आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर फाइटर को सूचना दी। जानकारी मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आगजनी में मैरिज गार्डन का सामान जला है। जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
आसपास के लोगों के अनुसार अमन मैरिज गार्डन के परिसर में डोम लगा हुआ था। अचानक डोम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 20 फीट ऊंची लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग गार्डन परिसर में फैल गई। आग का धुआं उठते देख आसपास के रहवासी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना में मैरिज गार्डन का सामान जलकर राख हुआ है। नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है। वहीं आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।