जिम्बाब्वे से हारने के बाद गम में डूबी पाकिस्तान टीम, फूट-फूट कर रोने लगे शादाब खान

पर्थ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में वह दिन देखने को मिला, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ में पाक टीम 131 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। पाकिस्तान जीत की फेवरेट मानी जा रही थी। पहले गेंदबाजी करते हुए उसने जिम्बाब्वे को 130 रनों पर रोक भी दिया। लेकिन इसके बाद जिम्बाब्वे के सामने उसके बल्लेबाज 20 ओवर खेलकर 129 रन ही बना सके।

रोने लगे शादाब खान
पाकिस्तान को मिली इस हार पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा है। टीम के उपकप्तान और ऑलराउंर शादाब खान हार के बाद बुरी तरह टूट गए। वह स्टेडियम में ही घुटने के बल बैठकर रोने लगे। इसके बाद पाकिस्तान टीम के सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें समझाकर अंदर भेजा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

गेंद-बल्ले दोनों दिया योगदान
शादाब खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान दिया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये। जिम्बाब्वे टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन 14वें ओवर में शादाब ने लगातार दो गेंद पर पहले सीन विलियम्स और फिर चकाब्वा को आउट किया। विलियम्स ने मैच में जिम्बाब्वे के लिए सबसे बड़ी पारी खेली थी। बल्लेबाजी में भी शादाब ने 14 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया। चौथे विकेट के लिए उन्होंने शान मसूद के साथ अर्धशतकीय साझेदारी बनाई थी।

अब नीदरलैंड्स से टक्कर
पाकिस्तान की टक्कर अब 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगी। यह मुकाबला भी पर्थ स्टेडियम में ही खेला जाएगा। टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो अपने बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। इसके साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका अपने कम से कम दो मैच हारे। 3 नवंबर को पाकिस्तान की टक्कर दक्षिण अफ्रीका और 6 को बांग्लादेश से होगी।

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम ने चीन को रौंदा… तीसरी बार जीती महिला एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी

राजगीर (बिहार), भारतीय महिला हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी …