इस्लामाबाद
पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और पीटीआई नेता पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच जुबानी जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। इमरान खान पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई की चेतावनी के बाद भी आज लाहौर से लॉन्ग मार्च निकालने जा रहे हैं। इमरान खान की कोशिश है कि पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ की केन्या में रहस्यमय मौत के बाद जनता की भावनाओं का इस्तेमाल करके जनरल बाजवा और पीएम शहबाज शरीफ की सरकार पर सबसे बड़ा दबाव बनाया जा सके। उधर, सेना भी इमरान खान को करारा जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है।
इमरान जिस तरह से आईएसआई चीफ और सेना की धमकी से भी नहीं डर रहे हैं, उससे एक बार फिर से पाकिस्तान खतरनाक हालात की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। कई विश्लेषक पाकिस्तान में गृहयुद्ध भड़कने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना कि इमरान खान जनता में काफी लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि वह जनता की ताकत से सेना को झुकाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं सेना ने भी साफ कह दिया है कि पाकिस्तान में न तो जल्दी चुनाव होंगे और न नहीं नए आर्मी चीफ की तैनाती रुकेगी। इससे अब सीधे-सीधे लड़ाई पाकिस्तानी सेना और इमरान खान के बीच हो गई है।
आईएसआई चीफ ने खोली इमरान खान की पोल
इससे पहले पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने सेना के प्रवक्ता के साथ मिलकर गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इमरान और उनकी टीम पत्रकार अरशद की मौत के पीछे आईएसआई का हाथ बता रही थी और बढ़ते दबाव के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि नए आईएसआई चीफ सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आए। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस संवाददाता सम्मेलन से यह भी साफ हो गया है कि इमरान और बाजवा के बीच पर्दे के पीछे से चल रही बातचीत बेनतीजा रही है।
आईएसआई चीफ ने यह भी खुलासा किया कि इमरान खान ने अपनी सरकार को बचाने के लिए जनरल बाजवा को असीमित समय के लिए सेवा विस्तार देने का ऑफर दिया था। बाजवा ने इसे ठुकरा दिया था। आईएसआई प्रमुख नदीम अंजुम ने यह भी बताया कि इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा के बीच इसलिए झगड़ा हुआ क्योंकि पीटीआई नेता की गैरसंवैधानिक मांगों को आर्मी चीफ ने मानने से मना कर दिया था। आईएसआई चीफ के पहली बार मीडिया के सामने आने से पाकिस्तानी हतप्रभ हैं। नदीम अंजुम ने कहा कि इमरान खान दिन में जनरल बाजवा को चोर और गद्दार बुलाते हैं और रात में उनसे खुफिया मुलाकात करते हैं।
इमरान खान को रोकने के लिए 13 हजार पुलिसकर्मी, सेना की तैनाती
इस बीच इमरान खान ने लाहौर से अपने लॉन्ग मार्च को आज शुरू करने जा रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कहा है कि हकीकी आजादी मार्च स्थानीय समयानुसार 11 बजे लाहौर से शुरू होगा और इस्लामाबाद की ओर जाएगा। इस लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान सेना और शहबाज शरीफ सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे। इमरान को आशा है कि इसके जरिए वह सरकार और सेना को जल्दी चुनाव कराने के लिए बाध्य कर देंगे। इमरान की ओर से यह इस साल दूसरा लॉन्ग मार्च है। इमरान खान के इस लॉन्ग मार्च को कुचलने के लिए इस्लामाबाद पुलिस ने 13 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। यही नहीं इमरान के शक्ति प्रदर्शन से डरी शहबाज सरकार ने इस्लामाबाद के पूरे रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बहुत बड़ी तादाद में कंटेनर खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तानी सेना भी इमरान को रोकने के लिए तैनात है। वहीं पीटीआई ने दावा किया है कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा।