मेलबर्न,
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश का काफी असर देखने को मिल रहा है. इस बार बारिश के कारण ही कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं. अब बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया है. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और यह मैच रद्द कर दिया गया. इसके कारण दोनों ही टीमों में एक-एक पॉइंट बराबर बांट दिया है.
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड टीम तीन पॉइंट्स के साथ टॉप पर
एक पॉइंट मिलने के कारण आयरलैंड ने एक लंबी छलांग लगाई है. यह आयरिश टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम के अब तीन पॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह आयरलैंड ने पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अब भी ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड टीम तीन पॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है.
आयरलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था
ग्रुप-1 में छह टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और अफगानिस्तान हैं. आयरलैंड का यह अफगानिस्तान से तीसरा मैच था. इससे पहले आयरलैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीम को हराया था. यह मैच भी आयरलैंड ने बारिश की मेहरबानी से जीता था.
दरअसल, आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच यह मैच मेलबर्न में ही खेला गया था. तब आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बना दिए थे. मगर इंग्लैंड की पारी के दौरान बारिश हो गई. जिस वक्त बारिश की वजह से मैच रुका, तब इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जो स्कोर होना चाहिए था उससे पांच रन पीछे था. आयरलैंड के पहले मैच में श्रीलंका से हार मिली थी.
बारिश इतनी जोर से हुई कि दोबारा मैच शुरू होने की कोई संभावना ही नहीं थी, ऐसे में अंपायर्स ने मैच को यही बंद किया और नतीजा घोषित कर दिया, जो आयरलैंड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. वहीं, अफगानिस्तान टीम का भी यह तीसरा मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान टीम का दूसरा मैच बारिश से रद्द हो गया था. जबकि पहले मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी.