T20 WC: मेलबर्न में बारिश का खेल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच भी धुला

मेलबर्न,

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दो मुकाबले खेले जाने थे. पहले मैच में आयरलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होनी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला होना था. लेकिन बारिश ने ऐसा खलल डाला कि ग्रुप-2 के इन दोनों ही मैचों को रद्द करना पड़ा है. बारिश का आलम ऐसा था कि दोनों ही मुकाबलों में टॉस भी संभव नहीं हो पायाय

मुकाबले के रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं और दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल का सफर मुश्किल हो चला है. मैच रद्द होने के चलते ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिया गया है. अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के ही महज 3-3 अंक हो गए हैं. साथ ही उनके 3-3 मैच भी हो चुके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को अब बाकी मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के हार-जीत या नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पहले ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में उसने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. जबकि इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. जबकि दूसरे मैच में उसे डकवर्थ लुईस नियम के कारण आयरलैंड से हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया को अब आयरलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ना है. वहीं इंग्लैड की टक्कर श्रीलंका और न्यूजीलैंड से होनी है.

न्यूजीलैंड फिलहाल टॉप-पर
ग्रुप-1 के प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड फिलहाल दो मैचों में तीन अंक के साथ टॉप पर है. वहीं इंग्लैंड की टीम बेहतर नेट रन-रेट के चसते दूसरे और और आयरलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों ने ही तीन-तीन मुकाबले खेले हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जिसके तीन मैचों में इतने ही अंक हैं. फिर पांचवें एवं छठे नंबर पर क्रमश: श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें हैं.

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम ने चीन को रौंदा… तीसरी बार जीती महिला एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी

राजगीर (बिहार), भारतीय महिला हॉकी टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी …