कौन हैं पाकिस्तानी मिस्टर बीन जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर मचा है बवाल, अफरीदी से भी कनेक्शन

नई दिल्ली

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भिड़ंत हुई थी। वैसे तो इस मुकाबले को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी। लेकिन बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की कुछ फोटो पोस्ट की थी। इस पर जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति ने कमेंट किया- जिम्बाब्वे के नागरिक होने के नाते हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की जगह हमें नकली पाक बीन दिखा दिया था। हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे। दुआ करो कि कल बारिश तुम्हें बचा ले।

जिम्बाब्वे जीत गया मुकाबला
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हर तरफ इसी की बात होने होगी। मैच से पहले हर कोई पाकिस्तानी मिस्टर बीन को फोटो शेयर करने लगा। इस मैच को ‘बीन राइवलरी’ नाम दिया गया। फिर मैच शुरू हुआ और जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए इसे 1 रन से अपने नाम कर लिया। इसके बाद एक बार फिर पाकिस्तानी मिस्टर बीन वायरल हो गया। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति तक ने इसे लेकर पोस्ट किया।

कौन हैं पाकिस्तानी मिस्टर बीन?
सबसे बड़ा सवाल है कि पाकिस्तानी मिस्टर बीन कौन हैं, जिसे लेकर इतना बवाल हो रहा है। इनका नाम आसिफ मुहम्मद है। यह मिस्टर बीन का किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन जैसा ही दिखते हैं। आसिफ कॉमिडियन हैं और एक्टिंग भी करते हैं। वह कई टीवी विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ उन्होंने एक विज्ञापन किया था। उसमें यूनिस खान और उमर गुल भी थे।

क्या था पूरा मामला?
जिम्बाब्वे में साल 2016 में उनके देश में एक इवेंट हुआ था, जिसका नाम एग्रीकल्चर शो था। इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी कंपनी भी पार्टनर थी। इवेंट में मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन का रोल निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन को लेकर टिकट बेचा गया। लेकिन इवेंट में पाकिस्तानी मिस्टर बीन वहां पहुंच गया। तभी से जिम्बाब्वे में इसे लेकर गुस्सा है।

About bheldn

Check Also

‘मुझे नहीं पता…’ 3-0 से शिकस्त के बाद टूट गए रोहित, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पर कही ये बात

मुंबई, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा …