दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते नए प्रतिबंध लागू, अब निर्माण कार्यों पर भी रोक

नई दिल्ली,

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद एक बार फिर से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका AQI के “गंभीर” श्रेणी को छूने के बाद दिल्ली में और भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. जिसके मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. जिसके मद्देनजर अब आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी तरह के निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके अलावा ईटों के भट्टों, माइनिंग व उससे जुड़ी गतिविधियों समेत कई पाबांदियां लागू की गई हैं.

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा जारी नए आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों (सीएक्यूएम) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई करने के लिए उप-समिति ने आज एक आपातकालीन बैठक की.

आयोग ने बैठक के दौरान समग्र वायु गुणवत्ता मानकों की व्यापक समीक्षा करते हुए कहा कि धीमी हवा की गति के साथ प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और खेत में पराली जलाने की घटनाओं में अचानक वृद्धि के कारण, जीआरएपी के चरण III को पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू करना आवश्यक माना जाता है.

दिल्ली में बुलाई हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में GRAP-3 लागू करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मंत्री गोपाल राय के सिविल लाइंस कैम्प कार्यालय में होगी. इस मीटिंग में पर्यावरण विभाग और अन्य संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर, आज ही CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का निर्देश जारी किया है.

कहां कितना रहा AQI
बता दें कि दिल्ली का एक्यूआई शनिवार सुबह 11 बजे 398 (बहुत खराब) रहा, जो शुक्रवार को शाम चार बजे 357 था. गुरुवार को यह 354, बुधवार को 271, मंगलवार को 302 और सोमवार (दिवाली पर) को 312 था. आनंद विहार (454 एक्यूआई) राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा। वजीरपुर (439), नरेला (423), अशोक विहार (428), विवेक विहार (427) और जहांगीरपुरी (438) वे निगरानी स्टेशन रहे, जहां वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (381), नोएडा (392), ग्रेटर नोएडा (398), गुरुग्राम (360) और फरीदाबाद (391) में भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई.

CAQM के मुताबिक, GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है.
स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच
स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच
स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच
स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर

GRAP स्टेज 3 में रहेंगी ये पाबांदियां
-निर्माण कार्यों और विध्वंस गतिविधियों पर पूर्ण रोक.
-फैक्ट्रियां हफ्ते में पांच दिन ही संचालित रहेंगी. दो दिन पूरी तरह बंद करने के निर्देश (दूध-डेयरी व मेडिकल के सामान से जुड़ी फैक्ट्रियों को छोड़कर).
-एनसीआर के लिए स्वीकृत ईंधन का इस्तेमाल नहीं करने वाले ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट्स बंद रहेंगे.
-स्टोन क्रशर का संचालन बंद रहेगा.
-खनन और संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध
-राज्य सरकारें बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल एलएमवी (4 पहिया) पर प्रतिबंध लगा सकती हैं.

About bheldn

Check Also

दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा अब भी गंभीर स्तर पर, NCW डेटा बता रहा कितनी खराब है स्थिति

नई दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग को 2024 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की 25,743 शिकायतें …