भोपाल
मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को लेकर जमकर सियासत हो रही है। इसी सियासत के बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई बार सड़कें खराब बन रही हैं। रोड डेवलमेंट कॉर्पोरेशन इन सड़कों का मेंटेनेंस करता है, लेकिन वो अधूरा ही रहता है। जैसे- पीडब्ल्यूडी की सड़क साथ में जुड़ी होती हैं। इनको चिन्हित नहीं कर पाते कि ये किसकी सड़क है। इसके साथ ही, उन्होंने दावा किया कि अगले एक महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कर देंगे।
भोपाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में शनिवार को सिक्स लेन सड़क के भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़कों को लेकर कॉर्पोरेशन समेत अन्य एजेंसियों को घेरा। कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री सड़कों की हालत को लेकर अफसरों को लताड़ लगा चुके हैँ।
भार्गव ने कहा कि जब मैं भोपाल का प्रभारी मंत्री था, तब निर्देश दिए थे कि जो भी एजेंसी सड़क बनाए, मेंटेनेंस करना हो, वह बोर्ड लगाए। जैसे- पीडब्ल्यूडी, बीडीए, सीपीए हो या एनएच अपना बोर्ड लगाए कि इस सड़क की जिम्मेदारी उसकी है। बोर्ड पर निर्माण एजेंसी, ठेकेदार का नाम, कार्य स्वीकृति की अवधि और राशि समेत जानकारी लिखी जाए। अब पीडब्ल्यूडी समेत सभी एजेंसी रोड निर्माण कार्य की अवधि लागत की जानकारी प्रदर्शित करने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे।
एक महीने में सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त
सीएम की मौजूदगी में गोपाल भार्गव ने कहा- मैं वादा करता हूं कि एक महीने में प्रदेश की सड़कें चाहे वह शहर की हो या गांव की, 100 फीसदी गड्ढों से मुक्त करने का प्रयास करेंगे। कोलार सिक्स लेन की नई सड़क की बारीकियां बताते हुए कहा- ये रोड 30 साल की गारंटी पर सीमेंट कांक्रीट से बनेगा। 15.10 किमी रोड की लंबाई होगी। इस रोड पर मेट्रो और फ्लाई ओवर प्रस्तावित होगा, तो इस रोड को नुकसान नहीं होगा। सड़क के दोनों तरफ ड्रेनेज की नाली के ऊपर फुटपाथ बनेगा। अंडरग्राउंड लाइन होगी, जिससे केबल बिछाने के लिए सड़क खोदने की जरूरत नहीं होगी।
प्रज्ञा बोलीं- कांग्रेस ने चिल्लाया, गरीब को मकान मोदी ने दिया
कार्यक्रम में मौजूद भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- मैं जब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थी, तब चुनाव प्रचार में कहा था- जब केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होगी। सांसद, विधायक महापौर भाजपा के होंगे, तो विकास नहीं रुकेगा। कांग्रेस ने बहुत चिल्लाया रोटी, कपड़ा और मकान, लेकिन गरीब का मकान कभी नहीं बना। गरीब के मकान की चाबी मिली, तो मोदी और भाजपा की सरकार में।
सीएम बोले- कलेक्टर, कमिश्नर सुन लें, ये सड़क मैं नहीं खोदने दूंगा
कोलार सिक्स लेन का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पहले एक साल का रोड पांच साल में पूरा होता था। अब एक दिन लेट होगा, तो एक लाख जुर्माना लगेगा। यदि समय से पहले पूरा कर दिया, तो 3 % बोनस मिलेगा। इस रोड की प्लानिंग में भविष्य पर नजर रखी गई है। कोलार में मेट्रो भी लाएंगे। सीवेज, नल लाइन बिछाने रोड बिछाने के लिए सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी। कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से कहा- साफ सुन लेना। एक बार रोड बन गया, तो खोदने नहीं दूंगा। मेट्रो के लिए पहले ही जगह छोड़ दो। ये सड़क जब बनेगा, तो यह सड़क भोपाल की सबसे सुंदर होगी।