सेना ने युवक को पकड़ा,कहा- पाकिस्तान से कॉन्टैक्ट: अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आया, पुलिस बोली- वह निर्दोष

भोपाल

भोपाल में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने आए युवक को सेना के अफसरों ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। दावा किया कि युवक रैली का वीडियो बनाने के साथ ही अभ्यर्थियों से सिलेक्शन के बदले 25 हजार रुपए मांग रहा था।कहा गया कि तलाशी और उसके सामान की जांच में युवक के पाकिस्तान से कॉन्टैक्ट्स मिले हैं। साथ ही, ड्रग तस्करी से जुड़े होने की भी आशंका है। शक है कि युवक अभ्यर्थियों को ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। उसे जहांगीराबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने उसे निर्दोष बताया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

युवक की पहचान बैरागढ़ के रहने वाले मनीष मेवाड़ा के रूप में हुई है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मनीष का चचेरा भाई 29 अक्टूबर को मोती लाल नेहरू ग्राउंड में चल रही भर्ती रैली में शामिल होने आया था। उसकी दौड़ देखने के लिए मनीष भी साथ आ गया। वह दौड़ देख रहा था, तभी शक होने पर उसे पकड़ लिया। अधिकारियों ने दावा कर दिया कि युवक भर्ती के दौरान वीडियो बना रहा था, जबकि मनीष खुद भर्ती में शामिल होने वाला अभ्यर्थी है। उसकी सोमवार को परीक्षा है। इससे पहले मिलिट्री ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया।

बेकसूर है मनीष
टीआई वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मिलिट्री ने मनीष को पुलिस को सौंपा है। हर स्तर पर पुलिस जांच कर चुकी है। उस पर अपराध नहीं बनता। वह खुद अग्निवीर का अभ्यर्थी है। सेना रैली का नेतृत्व कर रहे कर्नल एस बकुंडी से दैनिक भास्कर ने उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। भर्ती में मीडिया का प्रवेश भी रोका गया है।

7 नवंबर तक चलेगी भर्ती
27 अक्टूबर से शुरू हुई ‘अग्निवीर’ भर्ती 7 नवंबर तक चलेगी। इनमें भोपाल समेत 9 जिलों के युवा शामिल होंगे। भर्ती में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम), हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा के युवा भाग ले सकते हैं। इन जिलों के अलावा अन्य किसी जिले के युवाओं को भर्ती में मौका नहीं मिलेगा। भोपाल के साथ ही 8 जिलों के प्रत्याशियों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए चयनित किया जाएगा।

जानते हैं क्या है अग्निवीर योजना
केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निवीर भर्ती’ योजना शुरू की थी। स्कीम का उद्देश्य सेना की औसत उम्र को कम करना है। इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल करना है। स्कीम के लिए पात्र होने की आयु सीमा 17.5-21 साल है। 10वीं और 12वीं पास युवा अप्लाय कर सकते हैं। स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …