WC में गजब का मैच! जश्न मना रही बांग्लादेश को अंपायर ने वापस बुलाया

ब्रिस्बेन,

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक आखिरी ओवर की बात करें तो कई सारे हो सकते हैं, लेकिन रोमांचक आखिरी बॉल एक ही हो सकती है. यह बॉल रविवार (30 अक्टूबर) को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच मैच में कराई गई. इस लास्ट बॉल पर नतीजा निकल गया था, लेकिन अंपायर ने अलग ही फैसला सुनाते हुए मैच में गर्मी बढ़ा दी.

दरअसल, मैच में 151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. यह ओवर ऑफ स्पिनर मोसद्देक हुसैन ने कराया. क्रीज पर रेयान बर्ल और ब्रैड इवांस मौजूद थे. इस ओवर में जिम्बाब्वे ने 5 बॉल पर 11 रन बना दिए, लेकिन 2 विकेट भी गंवा दिए थे.

अंपायर ने खिलाड़ियों को वापस मैदान में बुलाकर आखिरी बॉल कराई
ऐसे में अब मैच आखिरी बॉल पर टिक गया, जिस पर जिम्बाब्वे को 5 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर नए बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी मौजूद थे. उन्होंने आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों में आ गई और उन्होंने बगैर देरी किए स्टम्प आउट कर दिया. इस तरह यहां बांग्लादेश ने 4 रनों से मैच जीत लिया था. सभी प्लेयर खुशी मनाते हुए पवेलियन जा रहे थे, तभी फील्ड अंपायर ने एंट्री की.

अंपायर ने आखिरी गेंद को नोबॉल करार दिया और सभी को वापस मैदान पर बुलाया. बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के साथ फैन्स को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. जिम्बाब्वे खुश था, तो बांग्लादेशी टीम थोड़ी दुखी और कन्फ्यूज थी. तब अंपायर ने उन्हें सारा माजरा समझाया और आखिरी बॉल कराई, जिसमें जिम्बाब्वे को अब 4 रनों की जरूरत थी.

बांग्लादेशी विकेटकीपर की होशियारी टीम को ले डूबती
बता दें कि अंपायर ने आखिरी बॉल का फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया, जिसमें पता चला कि बांग्लादेशी विकेटकीपर ने होशियारी दिखाते हुए स्टम्प आउट करने के लिए बॉल को स्टम्प के आगे से पकड़ा था. बस फिर क्या था, अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया और एक रन जिम्बाब्वे के खाते में जोड़ दिया. जब आखिरी बॉल कराई गई, तब भी मुजारबानी ही बल्लेबाजी कर रहे थे और वह उस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. इस बार बांग्लादेश ने कोई गलती नहीं की और 3 रनों से मैच जीत लिया.

इस तरह जिम्बाब्वे ने 3 रनों से मैच गंवाया
मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 31 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. फिर ओपनर नजमुल हुसैन सांतो ने 55 बॉल पर 71 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 150 तक पहुंचाया. सांतो के अलावा अफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए.

151 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 35 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से सीन विलियमस ने मोर्चा संभाला, लेकिन टीम को आखिर में जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 43 बॉल पर 64 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे ने 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए और 3 रनों से मैच गंवा दिया.

आखिरी ओवर का रोमांच, जिम्बाब्वे नहीं बना सकी 16 रन
19.1 ओवर: रेयान बर्ल ने लेग बाय का 1 रन बनाया
19.2 ओवर: ब्रेड इवांस कैच आउट
19.3 ओवर: लेग बाय का चौका लगा
19.4 ओवर: रिचर्ड नगारवा ने छक्का लगाया
19.5 ओवर: नगारवा स्टम्प आउट हुए
19.6 ओवर: मुजारबानी स्टम्प आउट, अंपायर ने नोबॉल दी
19.6 ओवर: मुजारबानी कोई रन नहीं बना सके

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …