इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो नाबालिग लड़कों को चोरी के आरोप में बुरी तरह पीटा गया. कुछ लोगों ने दोनों नाबालिगों को मोबाइल चोर समझकर पकड़ लिया था. उसके बाद लोडिंग वाहन से बांधकर बर्बर तरीके से घसीटा. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नाबालिगों को मेडिकल के लिए भेजा है. घटना बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी की है. यहां दो नाबालिग लड़कों के साथ तालिबानी अंदाज में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर में चोइथराम सब्जी मंडी में दोनों नाबालिग लड़के एक वाहन से कुछ सामान निकाल रहे थे. उसी दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया. इसके बाद दोनों को वहां मौजूद लोगों ने बेरहमी से पीटा. किसी ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस
बाद में पुलिस पहुंची और दोनों लड़कों को लेकर थाने पहुंची. दोनों की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल लड़कों का मेडिकल कराया जा रहा है.एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि मंडी में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. नाबालिगों का मेडिकल करवा लिया है. जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके बारे में पता किया जा रहा है. हम दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.