पर्थ
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली गजब की फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले दोनों मुकाबलों में हाफ सेंचुरी जड़ी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद मैच विनिंग पारी खेली तो नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब बोला। पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में आज उन्होंने शुरुआत तो दमदार की, लेकिन सिर्फ 12 रन ही बना पाए। इसके बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपने नाम एक खास उपलब्धि दज कराई।
मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने इस छोटी पारी के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने का करिश्माई आंकड़ा पार किया। 24 मुकाबले में उनके नाम 1001 रन दर्ज हो गए हैं। वह यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि ओवरऑल श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।
विराट कोहली ने 83.41 की औसत और 131.71 की स्ट्राइक रेट से 1001 रन बनाए हैं, जबकि दूसरी ओर जयवर्धन का औसत 39.07 और 134.74 स्ट्राइक रेट रहा। उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए। कोहली उन्हें पीछे छोड़ ही दे देते कि लुंगी एंगिडी की गेंद पर कागिसो रबाडा के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों में 2 चौके के दम पर 12 रन की पारी खेली।
इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। उनके नाम 36 मैचों में 919 रन दर्ज है, जबकि तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 5वां नंबर तिलकरत्ने दिलशान का आता है। उन्होंने 35 मैचों में 897 रन बनाए हैं। मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच है।