उर्फी जावेद इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमररस एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अक्सर ही उर्फी को नए लुक में देखा जाता है. उनके आउट्फिट दूसरों से एकदम जुदा होते हैं. ऐसे में उर्फी के चर्चे भी खूब होते हैं और उनके फैशन सेंस की तारीफें भी होती है. कपड़ों के अलावा उर्फी के रिलेशनशिप के भी चर्चे होते हैं. कुछ समय पहले उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के साथ देखा गया था.
फिर से रिश्ते में हैं उर्फी और पारस?
15 अक्टूबर को उर्फी जावेद ने अपना जन्मदिन मनाया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए उर्फी अपने दोस्तों के साथ गोवा गई थीं. इस पार्टी में उनके साथ पारस भी थे. पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर उर्फी को बर्थडे विश भी किया था. इसके अलावा पार्टी में भी दोनों को साथ एन्जॉय करते देखा गया.
सभी को पता है कि उर्फी और पारस का ब्रेकअप काफी खराब हुआ था. ऐसे में दोनों की हैप्पी फोटोज देख कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक बार फिर रिश्ते में आ गए हैं. ई टाइम्स से बातचीत में उर्फी जावेद ने इन अफवाहों को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने पारस को अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन में बुलाया था लेकिन वो दोबारा एक्टर को डेट नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे के साथ खुश हैं. मैंने उन्हें अपने बर्थडे पर बुलाया था. हमने अपने अतीत को पीछे छोड़ दिया है. अब हम बस दोस्त हैं.’
उर्फी ने खाई थी कभी वापस ना जाने की कसम
उर्फी जावेद और पारस कलनावत की मुलाकात सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ के सेट्स पर हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और फिर वो दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि बाद में ये रिश्ते खराब हो गया था. टेली स्टार्स टॉक्स नाम के शो में पारस संग अपने रिश्ते को उर्फी ने बचपन की गलती बताया था.
उन्होंने कहा था, ‘मैं उनके साथ रिश्ते में आने के एक महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी. वो एक बच्चा था. वो बहुत पोजेसीव था. उसने मुझे फिर से रिझाने की कोशिश में मेरे नाम के तीन टैटू बनवा लिए थे. लेकिन अलग होने के बाद ऐसा कौन ही करता है? जाहिर है मैं उसके पास टैटू के लिए तो नहीं जाने वाली थी. चाहे वो अपने पूरे शरीर पर मेरे नाम के टैटू बनवा लेता. मैं उसके पास वापस नहीं जाती.’