भोपाल में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, छठ पूजा पर पटाखे जलाते वक्त हुआ हादसा

भोपाल

एमपी की राजधानी भोपाल में छठ पूजा पर बड़ा हादसा हुआ है। अवधपुरी के टैगोर नगर में पटाखा जलाते वक्त निकली चिंगारी से एक टेंट गोदाम में आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी कि सब कुछ जलकर राख हो गया है। आग लगने की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है। बताया जा रहा है कि आग की वजह टेंट मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। वहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों की भीड़ भी मौजूद थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्ची पास में छठ पूजा के दौरान बम जला रही थी। बम जलाने के दौरान ही चिंगारी उड़कर टेंट गोदाम में चली गई। इसके बाद वहां आग भड़क गई। टेंट गोदाम में आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पूरा मामला में अवधपुरी के टैगोर नगर का है।

गौरतलब है कि एमपी में भी बड़े पैमाने पर बिहार और यूपी के रहने वाले लोग छठ पूजा करते हैं। शहर में कई घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ होती है। इस दौरान घाटों पर उत्सव जैसा माहौल होता है। वहीं, दिवाली की तरह पूजा संपन्न होने के बाद घाटों पर लोग आतिशबाजी भी करते हैं।

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …