भारत को सेमीफाइनल में कौन मिल सकता है? कन्फ्यूज कर रहा है गणित!

नई दिल्ली,

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबलों से अब सेमीफाइनल की तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है. ग्रुप-2 में टीम इंडिया की मजबूत दावेदारी सेमीफाइनल के लिए दिख रही है, क्योंकि उसने अपने 3 में से 2 मैच जीत लिए हैं और अब आगे के दो मैच में जीत के पूरे आसार हैं. वहीं अगर ग्रुप-1 की बात करें तो दो टीमें ऐसी हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में सबसे आगे हैं.

अगर समीकरणों को देखें तो मालूम पड़ता है कि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसके सामने कौन होगा और फाइनल में पहुंचने के लिए किसे मात देनी होगी. समझते हैं टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण और फिर वहां किससे मुकाबला हो सकता है…

भारत ने अभी तक इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तीन मैच खेले हैं, इनमें से दो में जीत और एक में हार मिली है. प्वाइंट टेबल में भारत अपने ग्रुप में अभी नंबर-2 पर है, उसके 3 मैच में 4 प्वाइंट हैं और नेट रनरेट +0.844 है. भारत को अभी दो मैच और खेलने हैं, जो बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ हैं. यानी कागजों पर तो यह मुकाबले टीम इंडिया के लिए आसान हैं, लेकिन यह वर्ल्ड कप उलटफेर वाला रहा है तो उसमें कुछ भी हो सकता है.

• बनाम पाकिस्तान- 4 विकेट से जीत
• बनाम नीदरलैंड्स- 56 रन से जीत
• बनाम साउथ अफ्रीका- 5 विकेट से हार
• बनाम बांग्लादेश- 2 नवंबर को मैच
• बनाम जिम्बाब्वे- 6 नवंबर को मैच

भारत अपने आखिरी दो मैच जीत जाता है, तो उसके कुल 8 प्वाइंट होंगे. ऐसे में वह अपने ग्रुप का टॉपर हो सकता है, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका भी अपने आखिरी दो मैच जीत जाता है तो फिर उसके 9 प्वाइंट होंगे. यानी तब टीम इंडिया नंबर-2 पर रह सकती है. साउथ अफ्रीका के आखिरी दो मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से है.

सेमीफाइनल में किससे मुकाबला?
टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के मुकाबले को देखें तो समीकरण काफी साफ है. ग्रुप-1 की टॉपर टीम ग्रुप-2 की नंबर दो टीम से भिड़ेगी, जबकि ग्रुप-2 की टॉपर टीम ग्रुप-1 की नंबर-2 टीम से भिड़ेगी. अभी तक की स्थिति को देखें तो ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ही ऐसी टीमें हैं, जो अंत तक टॉप-2 में बनी रहती दिखती हैं. यानी सेमीफाइनल में यह दोनों टीमें ही पहुंच रही हैं.

आयरलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 5 प्वाइंट हो गए हैं और उसका अभी एक मैच बाकी है. जबकि न्यूजीलैंड के भी पांच प्वाइंट हैं और उसके दो मैच बाकी हैं. यानी न्यूजीलैंड के पास कुल 9 प्वाइंट करने का मौका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अधिकतम 7 ही प्वाइंट कर सकता है.

लेकिन यहां इंग्लैंड भी रेस में है, जिसके दो मैच बाकी हैं. इनमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है. यानी अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीत लेता है तो ऑस्ट्रेलिया के खेल खराब हो जाएगा और वह सेमीफाइनल की रेस में होगा. तब की स्थिति में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नेट-रनरेट तय करेगा कि वह ग्रुप में नंबर-1 रहेंगे या नंबर-2.

यानी टीम इंडिया अगर अपने ग्रुप में नंबर-1 रहती है, तो उसका मुकाबला इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है. अगर भारत अपने ग्रुप में नंबर-2 रहता है तो उसका सेमीफाइनल में मैच न्यूजीलैंड या इंग्लैंड से हो सकता है. यानी अगर सब इसी समीकरण के हिसाब से हुआ तो सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से भिड़ना पड़ सकता है.

About bheldn

Check Also

ऋषभ पंत-शुभमन गिल की लड़ाकू पारियों से भारतीय टीम की वापसी, अब खेल हो गया बराबरी पर

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ …