एडिलेड
साउथ ऑस्ट्रेलिया मेंबारिश के कारण ठंड का मौसम आ गया है। नतीजतन टी-20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को एशियाई महाद्वीप के दो देशों की टीमें भारत और बांग्लादेश एकदम अलग मौसम में खुद को फिट रखते हुए मैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश जहां जिम्बाब्वे पर रोमांचक जीत के साथ आ रहा है तो शुरुआती दो मुकाबले जीतने वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से शिकस्त झेलने के बाद मैदान पर उतरेगी। फिलहाल दोनों टीमों की सेमीफाइनल की उम्मीदें अधर में हैं क्योंकि भारत अपने अंतिम मैच में उलटफेर करन में माहिर जिम्बाब्वे से भिड़ेगा तो बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की मुश्किल चुनौती होगी। मगर मौसम का पूर्वानुमान इस समय दोनों टीमों के लिए अच्छी तस्वीर पेश नहीं कर रहा है।
मैच के दौरान बारिश का अनुमान
2 नवंबर को मेलबर्न में बारिश का पूर्वानुमान है। आज भी रूक-रूककर दिनभर बारिश होती रही। यही कारण है कि भारतीय टीम ने इनडोर प्रैक्टिस की। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार मैच-डे पर पूर्वानुमान गंभीर है। सुबह और दोपहर के वक्त गरज के साथ बौछारें पड़ने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। शाम को मैच के दौरान बारिश की 60% संभावना है। दक्षिण-पश्चिम की ओर 20 से 30 किमी / घंटा की गति से हवाएं चल रही हैं। याद हो कि स्थानीय समयानुसार मैच शाम करीब 6:30 बजे शुरू होगा। उस वक्त भारत में दोपहर के डेढ़ बज रहे होंगे।
बारिश की वजह से ठंड बढ़ी
एक्यूवेदर के अनुसार, खेल की शुरुआत के दौरान 70% से अधिक बादलों के साथ मौसम सर्द रहने की उम्मीद है। रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बारिश का अनुमान है और तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। फिलहाल ग्रुप-2 की इन दोनों टीम दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि बुधवार को होने वाले रोमांचक मुकाबले में मौसम खराब नहीं होगा।
मैच रद्द हुआ तो भारत को नुकसान
अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो दोनों टीम को 1-1 पॉइंट्स बंट जाएंगे, जिससे भारत के पास चार मैच में 5 अंक होंगे। बांग्लादेश का भी यही हाल होगा। इसी के साथ इंडिया को अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना ही होगा और वो बी बड़े अंतर से जीतना होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ भारत के 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे, लेकिन अगर हम वह मैच गंवा देते हैं तो फिर पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के भारत से ज्यादा यानी 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे।