नवंबर के पहले दिन शेयर बाजार में रही तेजी, अडानी ग्रुप के शेयर चमके लेकिन रिलायंस में गिरावट

मुंबई

घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुए। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लाभ में रहा और 374.76 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,121.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 543.14 अंक तक उछल गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 133.20 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,012.20 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (PowerGrid), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s), इन्फोसिस (Infosys), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTeh Cement), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), सन फार्मा और एशियन पेंट्स (Asian Paints) प्रमुख रूप से लाभ में रही।

रिलायंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.78 फीसदी की गिरावट आई और यह 2529.75 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे अधिक 6.85 फीसदी की तेजी आई जबकि अडानी विल्मर के शेयर 6.60 फीसदी उछल गए। केवल अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 0.28 फीसदी की गिरावट रही।

दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.45 प्रतिशत बढ़कर 94.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने सोमवार को 4,178.61 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर खरीदे।

About bheldn

Check Also

दिवाली के जश्न के बीच महंगाई का फटका, राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा

जयपुर दिवाली के बाद महंगाई का बड़ा झटका लगा है। राजस्थान में कमर्शियल LPG सिलेंडर …