ईमानदार केन विलियमसन ने मैदान पर ऐसा क्या किया जो बीच मैच विरोधियों से मांगनी पड़ी माफी

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 के मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। गाबा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब केन विलियमसन ने हवा में उड़ते हुए एक कैच लपक लिया। पहली पारी के छठे ओवर में हुई घटना में कीवी कप्तान केन विलियमसन, इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर के साथ-साथ थर्ड अंपायर भी शामिल थे। कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा।

पारी के छठे ओवर में, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को कैच आउट करने का दावा किया। आमतौर पर विलियमसन वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे आदर्श प्लेयर माने जाते हैं। उनकी ईमानदारी की मिसाल दी जाती है। ऐसे में इस कैच का रिप्ले देखकर हर कोई चौंक गया, क्योंकि बॉल विलियमसन के हाथों से निकलने के बाद मैदान से टच कर गई थी। इससे पहले ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के कप्तान ने मिशेल सेंटनर की गेंदबाजी से शानदार डाइविंग कैच लपका है।

लॉकी बटलर इस पारी के दौरान इयोन मोर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया। उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले। उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई। हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया।

अंपायर के मन में संदेह तो था ही इसलिए थर्ड अंपायर की शरण ली गई। रिप्ले के बाद यह स्पष्ट हो गया कि कैच नहीं लिया गया था। बटलर को वापस बुलाया गया। विलियमसन ने तुरंत खेल भावना का परिचय देते हुए बटलर से मांगी माफी। बटर ने विलियमसन को इस गलती की सजा दी। कैच छोड़ने के समय वह सिर्फ 8 रन पर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए केवल 47 गेंदों में 73 रन बनाकर इंग्लैंड को 179 रन तक पहुंचाने में मदद की।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …