केरल में महिलाओं ने हिजाब जलाकर किया प्रदर्शन, ईरान की आग भारत तक पहुंची

तिरुवनंतपुरम

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन की आग भारत भी पहुंच गई है। केरल के कोझीकोड टाउन हॉल के सामने मुस्लिम महिलाओं के एक समूह ने हिजाब में आग लगा दी। मुस्लिम महिलाओं ने ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए हिजाब जलाया है। यह घटना केरल युक्तिवादी संगम की ओर से आयोजित एक सेमिनार के दौरान हुई। भारत में क‍िसी संगठन की ओर से हिजाब जलाने की यह पहली घटना सामने आई है।

अगले महीने मलप्पुरम में होने वाले एक अन्य सेमिनार से पहले कोझिकोड में फैनोस-साइंस एंड फ्री थिंकिंग शीर्षक से सेमिनार आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत मुस्लिम महिलाओं ने ईरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन के साथ एकजुटता दिखाते हुए हिजाब जलाया। संगठन की छह मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब जलाने के इस कदम का नेतृत्व किया।

भारत में हिजाब जलाने की यह पहली घटना है। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और ईरान में हिजाब लागू करने का विरोध कर रही महिलाओं के साथ एकजुटता में तख्तियां प्रदर्शित कीं। युक्तिवादी संगम एक राष्ट्रीय संगठन है और इस तरह के सेमिनार हर साल स्वतंत्र सोच के विषय पर आयोजित किए जाते हैं। इस आयोजन में मुस्लिम महिलाओं सहित अलग-अलग धर्मों के लोगों ने भाग लिया, जो संगठन का हिस्सा हैं। ईरान में इसी तरह की घटनाओं से प्रेरित हिजाब जलाने की घटना रविवार को केरल के कोझीकोड में हुई।

About bheldn

Check Also

सुल्तानपुर कांड का नया वीडियो… सबसे पहले दुकान में घुसा था अनुज सिंह, मंगेश यादव ने पहना था हेलमेट

लखनऊ, सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी पुलिस ने पहली बार वीडियो जारी किया है, जिसमें …