भोपाल,
भोपाल का माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय कैंपस सोमवार शाम अखाड़ा बन गया. जर्नलिज्म छात्रों के 2 गुटों के बीच सोमवार शाम कॉलेज कैंपस में जमकर लात घूसे चले. यह विवाद एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ. विवाद शुरू ऐसे हुआ कि यूनिवर्सिटी के ही एक छात्र ने यूनिवर्सिटी की ही छात्रा पर कमेंट करते हुए छेड़छाड़ कर दी.
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि यूनिवर्सिटी का ही छात्र कमेंट कर उसे छेड़ रहा था. इसी दौरान छात्रा के दोस्त ने उसे रोका तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद बवाल मचा गया और दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छात्राएं भी बीच बचाव करती नजर आईं. आरोप है कि इस दौरान कुछ बाहर के छात्रों ने भी कैंपस में आकर मारपीट की है.
समझौते के बाद भी केस दर्ज
सूचना मिलते ही एमपी नगर थाना पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर मामला शांत कराया. शुरुआत में इस मामले में थाने पहुंचकर पहले दोनों गुटों ने समझौता कर लिया था, लेकिन फिर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले 4 छात्रों के खिलाफ धारा 323, 294 के तहत और साथ ही दूसरे गुट के एक छात्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
लड़की के दोस्त से की मारपीट
थाने पहुंची पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब वह चाय पीने बाहर गई तो आरोपी छात्र ने पहले छेड़खानी की और फिर गाली गलौज की और विरोध करने पर उसके दोस्त को मारा.