भोपाल,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताते हैं. मगर, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक मंच से नई सड़कों की कलई खोल दी. 400 करोड़ की लागत से बन रही 63 किलोमीटर की खराब सड़क देखकर वो दुखी हुए और जनता से माफी मांगी.
दरअसल, सोमवार को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश पहुंचे थे. वहां उन्होंने जबलपुर और मंडला में 5 हजार 315 करोड़ रुपए लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे. इस दौरान मंडला के कार्यक्रम में मौजूद नितिन गडकरी ने बरेला से मंडला तक 400 करोड़ रुपए की लागत से बन रही 63 किलोमीटर की टू लेन सड़क को देखकर नाराजगी जाहिर की.
वहीं, मंच से ही इसके लिए बेबाकी से माफी भी मांगी. नितिन गडकरी ने कहा “अगर गलती है, तो उसके लिए माफी मांगना चाहिए. बरेला से मंडला 400 करोड़ रुपए का 63 किलोमीटर की 2 लेन सड़क का काम हो रहा है. उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं. बहुत दिक्कत आई है. मैंने आने से पहले ही अधिकारियों से बातचीत की है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनसे कहा जितना काम हुआ है. उसे म्युचुअल कंसेंट से सस्पेंड कर दो. पुराने काम को रिपेयर करो. नया टेंडर निकालो और जल्दी ही इस रोड को अच्छे से पूरा करके दो. अभी तक इसके लिए आपको जो तकलीफ हुई है, उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं.”