भोपाल
एमपी बीजेपी कोर ग्रुप की भोपाल में मीटिंग हुई है। मीटिंग के दौरान बीजेपी के सभी दिग्गज नेता समेत प्रदेश के केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं। इस मीटिंग में मिशन 2023 को लेकर चर्चा होगी। कोर ग्रुप की मीटिंग में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे थे। मीटिंग से पहले उन्होंने कहा था कि एमपी में 2023 में कमल का फूल खिलेगा। वहीं, कुछ देर मीटिंग में रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां से निकल गए। इसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
कोर ग्रुप की मीटिंग में मिशन 2023 को लेकर चर्चाएं होनी थी। इसमें कथित रूप से निगम मंडल में खाली पड़े पदों को लेकर भी चर्चा होनी थी। साथ ही हाल में कुछ जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है। सूत्रों के अनुसार इन नियुक्तियों पर कुछ सीनियर नेताओं की नाराजगी है। कोर ग्रुप की मीटिंग में इस पर भी चर्चा संभावित थी। उससे पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मीटिंग से निकल गए हैं।
ग्वालियर जिला अध्यक्ष को भी बदला गया है। वहीं, पार्टी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया के निकलने की वजह बताया गया कि उनकी तबीयत खराब थी इसलिए जल्दी निकल गए। पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम साढ़े चार बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए निकल जाएंगे। हालांकि बाहर निकलते वक्त उन्होंने किसी से बात नहीं की है। इसलिए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कोर ग्रुप की मीटिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि संगठन के विस्तार की दृष्टि से नियमित रूप से विचार-विमर्श होते रहता है।