रीवा,
मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोगों से पानी बचाने की अपील करते करते अजब सलाह दे डाली. बीजेपी सांसद ने कहा कि चाहें लोग गुटखा खाएं, शराब पिये, या गांजा सूंघे लेकिन उन्हें पानी को बचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर जगह नदी, नाला, तालाब सूख रहे हैं. ऐसे में हमें पानी की बचत करने के बारे में सोचना चाहिए.
रीवा से सांसद जनार्दन मिश्रा जल संरक्षण को लेकर आयोजित एक वर्कशॉप में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी, नाला, तालाब सब सूख गए हैं. पानी के नाम पर कुछ बचा ही नहीं. हर साल जल का स्तर घट रहा है. हम धरती के अंदर पानी नहीं डाल रहे, जबकि पानी का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है.
चाहें जहां फिजूल खर्च करो, लेकिन पानी बचाओ- जनार्दन मिश्रा
उन्होंने कहा कि हम पानी बचा नहीं रहे हैं. इसलिए पानी प्रकृति में नहीं बचेगा. पानी को बचाना है. पानी तभी बचेगा, जब हम पैसे लगाएंगे. जब कहीं पैसा लगता है, तभी हम बचत करने के बारे में सोचते हैं. चाहें जहां फिजूल खर्च करो, गुटखा खाओ, शराब पियो, गांजा सूंघो, थिनर-सॉलूशन कुछ भी सूंघो, जो मन है, वो करो. हमारे कहने से तो लोग रुकेंगे नहीं. लेकिन पानी की बचत करो. इसके महत्व को समझो.