बीएचईएल में हिंदी में कार्यान्वयन

भोपाल

बीएचईएल में हिंदी प्रचार-प्रसार व राजभाषा कार्यान्वयन हेतु विभिन्न समूहों में 14 राजभाषा चक्रों का गठन किया गया । राजभाषा चक्रों का बनाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक कर्मचारियों को राजभाषा से जोडऩे था। अपर महाप्रबंधक हेमराम पटेल की अध्यक्षता एवं उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती पूनम साहू की उपस्थिति में राजभाषा विभाग द्वारा गठित 14 राजभाषा चक्रों के मध्य मुखाग्र बात मेरे मन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागी को अपने मन से जुड़े किसी भी विषय पर कहानी, संस्मरण, आलेख आदि किसी भी विधा से अपने विचारों को 03 मिनिट में व्यक्त करना था । प्रतियोगिता में प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिता में मूल्यांकनकर्ता के रूप में विवेक जौहरी, वरि.उपमहाप्रबंधक एवं श्रीमती सुरेखा बंछौर को आमंत्रित किया गया ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को

भोपाल। बीएचईएल के कस्तूरबा अस्पताल में चिकित्सा सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 …