एडिलेड
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 47 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके भी लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान जोस बटलर के साथ के नाबाद रहते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है।
इस मैच में हेल्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 28 गेंद में अपना पचासा पूरा कर लिया। सिर्फ हेल्स ही नहीं टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। जोस बटलर ने मैच में 49 गेंदों का सामना किया जिसमें जिसमें 80 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 शानदार छक्के आए।
मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी
एडिलेड के मैदान पर टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत काफी धीमी रही। आलम यह रहा कि 15 ओवर तक टीम इंडिया 100 रनों के आंकड़े को पार करने में संघर्ष करती हुई दिखी। हालांकि आखिरी के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने जरूर विस्फोटक बल्लेबाजी की। उनके इस प्रयास के कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा पाई।
टीम इंडिया की गेंदबाजी रही बेअसर
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह से बेअसर साबित रही। मैच में किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिल पाया। टीम के प्रीमियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में सबसे अधिक महंगे साबित रहे। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अक्षर पटेल भी बेअसर साबित हुए।