दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर जारी, लागू रहेंगे GRAP के तीसरे चरण के प्रतिंबध

नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध जारी रहेगा। केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को शाम चार बजे 346 रहा, जबकि गुरुवार को यह 295 था।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ रहा है। हवा की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं रही है, इसलिए वायु प्रदूषकों का फैलाव बहुत प्रभावी नहीं रहा है।’

उसने कहा कि ग्रेप संबंधी उप-समिति ने वायु गुणवत्ता को और खराब होने से रोकने के लिए कदमों को जारी रखने की आवश्यकता पर विचार करने के बाद निर्णय लिया है कि ‘ग्रेप के तीसरे चरण के तहत लागू किए गए उपाय जारी रहेंगे और इसे इस समय वापस नहीं लिया जाना चाहिए।’ ग्रेप के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और विध्वंस कार्य प्रतिबंधित हैं।

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …