भोपाल
रायसेन रोड सज्जन सिंह पटेल नगर स्थित एनआरआई लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेश बालाजी हनुमान एवं गरुण मंदिर में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय ब्रह्मोत्सव का रविवार को समापन किया गया। समापन अवसर पर भेक्तों ने गोविंदा-गोविंदा के जय घोष का उद्वघोष किया । सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ थी बालाजी महाराज पालकी में सवार होकर मंदिर में परिक्रमा के लिए निकले 4 दिन से चले आ रहे हैं इस ब्रह्मोउत्सव के प्रधान कलश को 108 कलश के साथ रखा गया। बालाजी महाराज के साथ ही उनकी पत्नी श्री पद्मावती व माता गोदा देवी का बहुत ही मनमोहक श्रंगार किया गया।
पूजा में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल जी विशेष रूप से उपस्थित थे साथ ही चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग भी पूजा में मौजूद थेे। पूजा का कार्यक्रम दक्षिण भारतीय पद्धति से करवाया गया। पूजा का पूरा प्रोग्राम श्री श्री श्री त्रिदंडी श्रीमन नारायण रामानुज श्रीनगर स्वामी जी के शिष्य गण हैदराबाद निवासी श्रीमान श्री प्रवीण कुमार आचार्य जी प्रमिता आचार्य अत्रे आचार्य आचार्य कार्तिकेय के सानिध्य में कराया गया। मंदिर के संरक्षक सुबोध सिंह एवं जयश्री सिंह ने सभी भक्तजनों का पूजा में सम्मिलित होने के लिए आभार व्यक्त किया।