अगर आज फाइनल और कल रिजर्व-डे भी बारिश से रद्द हो गया तो कौन बनेगा चैंंपियन, क्या कहते हैं नियम?

मेलबर्न

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगले दिन ‘रिजर्व डे’ जरूर रखा गया है, लेकिन बदकिस्मती देखिए कि उस दिन भी बरसात का अनुमान है। इस समय मेलबर्न में बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है, जिसमें 25 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के हवाले से कहा गया है, ‘बारिश आने की आशंका बहुत ज्यादा है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की आशंका काफी अधिक है।’ दुर्भाग्य से मैच के लिए सोमवार को रखे गए ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की आशंका 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

सोमवार को रिजर्व डे
बारिश की स्थिति में पहली प्राथमिकता रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिए जाएंगे। अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रुका था, वहीं से रिजर्व डे पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जाएगा। मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा, जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था।

यह है नियम?
फाइनल के लिए टूर्नामेंट का नियम कहता है कि अगर सुरक्षित दिन दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे, जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा। अगर मैच के लिए जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जाएगा। अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किए जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पाएगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी। बारिश की वजह से अगर ओवर्स कम होते हैं तो टारगेट हासिल करने के लिए सेकेंड बैटिंग करने वाली टीम को भी कम से कम 10 ओवर्स मिलने चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर इंग्लैंड और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

गौतम गंभीर से छीनी जाएगी टीम इंड‍िया के हेड कोच की ज‍िम्मेदारी, अगर ऑस्ट्रेल‍िया में….

नई दिल्ली, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया …